फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। एक मुश्त समाधान योजना को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने पत्र जारी करने के बाद एक मुश्त समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। पत्र में निर्देश दिए हैं कि विभाग इसके प्रचार प्रसार में अभी से जुट जाएं तथा इसके लिए क्षेत्रीय अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी से अवगत कराया जाए। जागरुकता होने के बाद ही विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ दिलाया जा सकता है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मागेंद्र कुमार ने बताया है कि विभाग का इस समय पूरा फोकस ओटीस पर है तथा इसका विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने मुख्य मकसद विभाग में अपना रखा है। उन्होंने बताया है कि चेयरमैन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के अधिशासी अभियंताओं को उनको उनकी ...