मऊ, फरवरी 1 -- घोसी। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के द्वितीय चरण को लेकर घोसी चीनी मिल के पास ग्रामीण पावर हाउस स्थित उपखंड कार्यालय पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस मेगा कैंप में 65 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। जबकि 52 अन्य उपभोक्ता विभिन्न बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचे। अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे ओटीएस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और बकाया बिजली बिलों का निपटारा करें। इस दौरान उपभोक्ताओं में योजना को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा आगे भी इसी तरह के कैम्प आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जा सके और उनकी बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान किया ...