बदायूं, जनवरी 1 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण की अवधि तीन दिन बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से विभाग ने यह कदम उठाया है। अब उपभोक्ता तीन जनवरी तक इस योजना में पंजीकरण व बकाया बिल जमा कर छुट का लाभ ले सकते हैं। अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना का मुख्य उद्देश्य बकाया बिल की वसूली कर उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना है। इसके तहत पुराने बकाया बिलों पर सरचार्ज में सौ फीसदी और मूलधन में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...