शामली, जनवरी 31 -- शामली। जिले में विद्युत विभाग ने बकायदारों के लिए एक राहत योजना का तीसरा चरण आज से शूरू हो गया है। दूसरे चरण के अन्तिम दिन तक 14हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेते हुए 14.65 करोंड रूपये बकाया जमा कराया है। इस योजना के तहत 49.12 हजार उपभोक्ताओं पर 58.34 करोड़ रुपये का बकाया था। यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू हो चुकी है, जों तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में चलेगी। शनिवार को एक मुश्त समाधान योजना का अन्तिम दिन था अब आज से तीसरा चरण शूरू हो जाएगा। जों 28 फरवरी तक चलेगा। बता दे की जिले के करीब 49.12 हजार उपभोक्ताओं पर 58.34 करोड़ रुपयेका बकाया था। वही योजना के दूसरे चरण के अन्तिम दिन शिनवार तक जिलेभर से 14हजार 782 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजिकरण करा 14.65 करोड़ रूपये विद्युत विभाग का जमा कराया है। अभी भ...