प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य प्रबंधक शंभू कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग में जिले के अफसरों को फटकार लगाई है। एक मुश्त सामाधान योजना में लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रर्दशन पर निगम के अधिकारी फटकारे गए। एक मुश्त समाधान योजना में करीब 609 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने के लिए पौने चार लाख उपभोक्ताओं का पंजीकरण करने का लक्ष्य तय किया गया था। 15 दिसंबर से चल रही योजना में 31 जनवरी तक दो फेज समाप्त होने के बाद अभी ग्राफ खराब है। दो फेज के समापन तक जिले में 71 हजार उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर निगम ने 103 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। ऑनलाइन मीटिंग में अफसरों ने लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रर्दशन पर फटकार लगाई है। उच्च अधिकारियों ने सलाह दी है कि 1 से 15 फरवरी तक योजना के अं...