बस्ती, जनवरी 15 -- साऊंघाट।एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए विद्युत उपकेंद्र गाऊखोर पर बकाएदारों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी उपकेंद्र के बिल जमा काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही। पॉवर कारपोरेशन की ओर से जारी ओटीएस के तहत पंजीकरण कराने की 16 जनवरी अंतिम तिथि है। इसमें बकाया राशि एकमुश्त या किस्त दोनों तरह से जमा कराई जा सकती है। एसडीओ रितेश प्रसाद व जेई रविन्द्र कुमार ने बताया कि सब स्टेशन क्षेत्र में कुल 15891 उपभोक्ता हैं। आठ नवम्बर से अब तक 36150 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लिया है। विभाग को इनसे सात करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है। बताया कि उपकेंद्र क्षेत्र में 44 विद्युत कैम्प लगाया जा चुका है। बिजली चोरी के मामले में भी ओटीएस का लाभ मिल रहा है। दर्जनों लोगों के बिल व मीटर में प...