दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल में सोमवार की दोपहर करंट लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बहादुरपुर के उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने अन्य लोगों के सहयोग से उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी रूदल यादव के पुत्र जयप्रकाश यादव (50) के रूप में की गई है। उनकी मौत की खबर मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। तारालाही निवासी मनोज यादव ने डीएमसीएच के इमरजेंसी में बताया कि वह और जयप्रकाश यादव ओझौल में मंदिर के बगल में स्थित गिट्टी-बालू की दुकान में लेबर का काम कर रहे थे। जमीन के समतलीकरण के दौरान दीवार के सहारे दौड़ रहा बिजली का तार संभवत: कुदाली से कट गया था। काम करने के दौरान जयप...