दरभंगा, अगस्त 14 -- बहादुरपुर प्रखंड के ओझौल दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर के पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह तारालाही गांव का रहने वाला 54 वर्षीय जयप्रकाश यादव था। बताया जाता है कि वह रोज की तरह लहेरियासराय से मजदूरी कर बुधवार शाम घर लौट रहे थे। ट्रांसफॉर्मर के पास टॉयलेट करने के लिए रुक गए। इसी दौरान नमी के कारण ट्रांसफॉर्मर से करंट प्रवाहित हो गया और वे उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार करंट लगते ही जयप्रकाश यादव तड़पने लगे। लोगों ने उन्हें तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा व एक बेटी की शादी नहीं हुई है। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का प...