धनबाद, मई 19 -- टुंडी। टुंडी के ओझाडीह में भागवत कथा के छठे दिन प्रवचनकर्ता सुशील अनन्या शर्माजी ने कहा कि महारास भगवान की एक दिव्य लीला है। रात में जो गोपिया है वह ऋषि मुनि है। जिन्होंने अनेकों वर्ष तक श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया था, परंतु उन्हें ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो पाई थी। तब श्रीकृष्ण ने उनसे कहा था कि आपने निराश ना हो मिस्र पूर्णिमा की रात्रि में जब चंद्रमा अपना संपूर्ण प्रकाश फैलाएंगे तब मैं महारास में आप सभी को मेरी प्राप्ति होगी। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं कथा के दौरान कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...