सोनभद्र, फरवरी 6 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के कोतवाली दुद्धी के एक गांव की महिला के सर से जादू टोना और भूत उतारने के लिए कथित ओझा ने महिलाओं को झाडू पहनाया। इसके बाद नौडीहा स्थित पश्चिम टोला खंरटिया टोला नाले में दनमरवा भूत निवास स्थल पर भरी भीड़ में ले गए। वहां जाकर महिला के सर से कथित रूप से भूत उतरा गया। इसके बाद आगे जादू टोना ना करने की कसम खिलवाई। साथ ही दारू मुर्गा का दावत का दर्जनों ने लुफ्त उठाया। पीड़ित महिला किस गांव की थी इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं हो पाई लेकिन एक तरफ मनुष्य चांद के बाद मंगल ग्रह की तरफ जाने को कदम उठाने की कोशिश में है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं विचलित करती है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो एक गांव की महिला पर भूत प्रेत लगाने का आरोप ओझा ने लगाया था। इसके बाद महिला की सहमति और प...