लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व ओजोन दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर यज्ञ किया गया। सुंदर भजनों का गायन किया और गोष्ठी में पर्यावरण शुद्धि एक वैज्ञानिक समाधान पर चर्चा की। गोष्ठी में वेद विदुषी डॉ निष्ठा ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी का एक रक्षा कवच है। समताप मंडल में स्थित ओजोन परत हमारे ग्रह पर जीवन को बचाता है। ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों को अवशोषित करती है। जिससे पृथ्वी पर जीवन संभव होता है। यज्ञ का महत्व बताते हुए सभा के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा ने कहा कि जब हम सुगन्धित पदार्थों को अग्नि में आहूत कर जलाते हैं तो उसका प्रभाव अत्यंत प्रभावशाली व हितकारक होता है। इसीलिए यज्ञ से वायु प्रदूषण दूर करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर सभा की मं...