अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय में नारा लेखन, क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में शिफा खातून, इसरा एरम एवं उम्मे कुलसूम प्रथम रहीं। क्विज में फातमा जहरा, नमरा मरियम, असरा मरियम, युसरा हबीब और पोस्टर प्रतियोगिता में मस्तूर फातमा, आतिका अन्जुम, सिदरा कौसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावक संघ के अध्यक्ष मिनहाज, उपाध्यक्ष हेलाल, सदस्य यार मोहम्मद, मोहम्मद अशरफ व राकेश कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. मोहम्मद असअद ने ओजोन परत की महत्ता बताई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षिका लक्ष्मी देवी, लाली, पार्वती, सिर...