मधेपुरा, फरवरी 28 -- चौसा, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के मंदिरों से महाशिवरात्रि पर आकर्षक तरीके से ओघरदानी बाबा की बारात निकाली गयी। महाशिवरात्रि पर निकली गयी बाबा की बारात में नंदी के साथ-साथ भूत-प्रेत सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी भी शामिल रहे। महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न मंदिरों में दो दिनों तक पूजा अर्चना के साथ-साथ श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। ब्लॉक और थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से आकर्षक तरीके से ओघरदानी बाबा की बारात निकाल विभिन्न जगहों का नगर भ्रमण कराया गया। वही दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर और आदर्श नगर शिव मंदिर से बैंड बाजे के साथ बाबा बारात निकाली गयी। बारात में शामिल श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण कराया गया। शिव मंदिर फुलौत, बड़की बढ़ौना, धुरिया, कलासन, लौआलगान, भटगामा, भिट्ठा टोला, धनेशप...