भागलपुर, अगस्त 1 -- प्रखंड के ओगरी पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अमित कुमार दास का अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल ने गुरुवार को लाइसेंस रद्द कर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में दुकान बंद पाया गया था। जिसका कारण पृच्छा किया गया था। डीलर के द्वारा जवाब में डॉक्टर का अहस्ताक्षरित पर्चा लगाया गया था। उसके बाद जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी की गठन की गई थी। जिसमें जांच के क्रम में दुकान का भंडार पंजी, वितरण पंजी संधारण नहीं पाया गया। अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने के पूर्व दुकानदार से एसडीओ के द्वारा स्पष्टीकरण भी पूछा गया, जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं रहने के कारण लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...