नोएडा, दिसम्बर 15 -- नार्दन शेवलर, कॉमन कूट और ब्लैक हेडेड सहित सात हजार प्रवासी पक्षी पहुंचे, विभाग के अनुसार अभी इनकी संख्या और बढ़ेगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तापमान में गिरावट के साथ ही ओखला पक्षी विहार प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गया। यहां नार्दन शेवलर, कॉमन कूट, ब्लैक हेडेड आईबिस समेत कई प्रजातियों के पक्षियों ने दस्तक दी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर अंत तक और जनवरी में पक्षियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी। फॉरेस्ट रेंजर अमित गुप्ता ने बताया कि लगभग सात हजार प्रवासी पक्षी ओखला पक्षी विहार में पहुंचे हैं। इनमें नॉर्दन शेवलर, कॉमन कूट, ब्लैक हेडेड आईबिस, कोरमोरेंट, कॉमन टील और ग्रेलेग गूज शामिल हैं। ग्रेटर फ्लैमिंगों अभी पक्षी विहार में नहीं दिखा है। संभव है कि आने वाले समय में यह पक्षी भी यहां पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि ...