हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम सभा गलनी के सिमलिया में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज का टीका लगाया। जानकारी देते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा बीते समय सिमलिया निवासी भैरब दत्त पुत्र गंगा दत्त को कुत्ते ने काट लिया था। इससे कुछ समय बाद भैरब दत्त की मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को सीएमओ से बात कर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर परिजनों को रेबीज का टीकाकरण किया गया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों से कुत्ते के काटने पर रेबीज का टीका लगाने की अपील की। कहा कि खनश्यू बाजार में आवारा पशुओं का भी टीकाकरण करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...