हल्द्वानी, फरवरी 25 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम सभा कूकना में मंगलवार को सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग ने किसानों की भूमि और मकान का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासी मदन नौलिया ने बताया पूर्व में आई आपदा से किसानों की भूमि और मकान को खतरा बना हुआ था। जिसका सर्वे करने और मुआवजा देने की मांग की गई थी। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। राजस्व उपनिरीक्षक शिवानी टोनाकोटि ने बताया मंगलवार को कूकना में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया गया है। अब जांच रिपोर्ट बनाकर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...