चम्पावत, जुलाई 10 -- लोहाघाट। देवीधार महोत्सव में हुए कार्यक्रमों में ओकलैंड स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी ने बताया कि विद्यार्थी सुलेख, जीके, निबन्ध, चित्रकला और काव्य पाठ में अव्वल रहे। जिसमें अदिति, समारा, दिव्या जोशी, मानवी मेहता, भाविका पांडेय, मानसी जोशी, पावनी पांडेय, सिद्धि पांडेय, श्रेयांश बोहरा, अभिनव फर्त्याल, ऐश्वर्य शर्मा, सिद्धान्त उप्रेती, अंशिका कालाकोटी, आयुषी अधिकारी, अपूर्वा कलौनी, मिहिका बिष्ट, सोनाली जोशी, श्रेया पाण्डेय, छाया महरा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...