पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के चौथे लीग मैच में ओएसिस क्रिकेट अकैडमी ने 22-यार्ड्स किड्स को 74 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। विपिन मौर्य को चौतरफा खेल के लिये मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया । 22-यार्ड्स क्रिकेट अकैडमी और इनिशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओएसिस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 33.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया। विपिन मौर्य ने सर्वाधिक 53 गेंद पर 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। नुबैद ने 51 रन की पारी खेली। 22-यार्ड्स किड्स के आरव शर्मा और शज़ान ने दो-दो व संकेत रावत,सैफ और दक्ष ने एक एक विकेट चटकाया इसके जवाब में 22-यार्ड्स किड्स की पूरी टीम ने 36.4 ओवर में 167 रन पर आउट हो हुई ...