फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल स्थित पुराने भवन में चल रहे ओपिऑयड सब्सीट्यूशन थेरेपी ( ओएसटी सेंटर) में शुक्रवार को कर्मचारियों के ऊपर सीमेंट व प्लास्टर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई कर्मचारी व मरीज को चोट नहीं आई। हादसा होने के बाद सेंटर को अस्थायी भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। कर्मचारियों के अनुसार दो दिन पहले ही पुराने भवन में शिफ्ट किया गया था। बीके अस्पताल स्थित पुराने भवन के क्षय रोग विभाग में काफी सालों से ओएसटी सेंटर चलाया जा रहा है। जगह कम होने की वजह से दो दिन पहले उच्च अधिकारियों के आदेश पर ओएसटी सेंटर को जर्जर घोषित भवन में शिफ्ट किया गया था। शुक्रवार को जब कर्मचारी काम करने पहुंचे तो उनके ऊपर छत से प्लास्टर व सीमेंट गिरने लगा। कर्मचारी अपनी जान बचाते हुए बाहर निकले और इस घटना की सूचना ...