मैनपुरी, फरवरी 23 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट रविवार को आयोजित हुआ। कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों की सामान्य योग्यता सहित गणित, मौखिक क्षमता और निपुणता का आंकलन किया गया। इस परीक्षा के लिए लगभग 2500 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया था। संस्था परिसर में पेरेंटिंग व एजुकेशन विषय पर टॉक विद सौरभ उपाध्याय कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। निदेशक नितिन चौहान ने बताया कि जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन दो पालियों में किया गया। ओएमआर शीट पर संपन्न हुई इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्तर भरे। नामी कंपनियों में हेड एचआर रहे सौरभ उपाध्याय ने पेरेंटिंग व एजूकेशन विषय पर एक टॉक शो के माध्यम से अभिभावकों को शैक्षिक वातावरण के विषय में जागरुक किया। प्रधानाचार्य डॉ. गौरव ...