बोकारो, सितम्बर 23 -- गोमिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो के सौजन्य से स्वयंसेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र के द्वारा गोमिया पंचायत स्थित गुई अहरा (तालाब) परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 10 वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा, झाड़ियां व गंदगी को हटाया गया। स्थानीय जनों ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवागमन होता है, लेकिन कचरे व दुर्गंध के कारण राहगीरों और आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। संस्था के सचिव सूरज यादव ने बताया कि ओएनजीसी के सहयोग से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गोमिया क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। चिन्हित जगहों की नियमित साफ-सफाई कर स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। गोमिया मुखिया बलराम रजक, ...