वाराणसी, अप्रैल 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के यार्ड में आर्मी एरिया बाउंड्री के पास शुक्रवार सुबह 9.55 बजे एक सूखा पेड़ ओएचई वायर (ओवर हेड इक्विपमेंट) पर गिर गया। इससे इस लाइन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ। शटडाउन लेकर पेड़ को हटाया गया। इस दौरान डाउन बॉक्स एन मालगाड़ी खड़ी रही। सुबह 11.05 बजे लाइन क्लीयर होने के बाद मालगाड़ी रवाना की गई। आर्मी एरिया बाउंड्री से सटा एक पेड़ काफी पुराना हो चुका था। पेड़ शुक्रवार सुबह 9.55 बजे अचानक ओएचई वायर पर गिर गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाली डाउन मालगाड़ी को आउटर में ही रोक दिया गया। मौके पर रेलवे टीआरडी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार, एसएसई (स्थायी पथ) दिग्विजय सिंह, आरपीएफ के उपनिरीक्षक रामनेश गुर्जर पहुंच गए। कर्मचारियों ने पे...