रुद्रप्रयाग, सितम्बर 7 -- चंद्रग्रहण के चलते बीकेटीसी के अधीनस्थ मंदिरों में भी कपाट बंद रहे। यहां भी 9 घंटे पहले सूतककाल पर मंदिर बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह हवन यज्ञ और शुद्धिकरण के बाद मंदिर में दर्शन व्यवस्था शुरू की जाएगी। केदारघाटी में स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण मंदिर, कालीमठ मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर सूतक के चलते बंद किए गए। ग्रहण सूतक काल शुरू होने के चलते इन मंदिरों में रविवार दोपहर से पूजा अर्चना, दर्शन और सांयकालीन आरती नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...