नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- भारतीय सेना के कर्नल प्रतीक रॉय को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा कॉलेज में रक्षा रणनीतिक और अध्ययन पाठ्यक्रम पूरा करने पर गेडेस गेवेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह जानकारी शनिवार को कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने दी। यह पुरस्कार उस छात्र को दिया जाता है जो क्षेत्रीय संबंधों और निर्णय लेने को प्रभावित करने वाले कारकों की सबसे अच्छी समझ दिखाता हो तथा राजनीतिक, कूटनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों में बेहतरीन ज्ञान प्रदर्शित करता हो। कर्नल प्रतीक रॉय ने कोर्स में टॉप करते हुए यह सम्मान हासिल किया। भारतीय उच्चायोग ने बधाई दी भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय सेना के कर्नल प्रतीक रॉय को बधाई! उन्हें ऑस्ट्रेलियाई रक्षा कॉलेज में रक्षा रणनीतिक और अध्ययन पाठ्यक्रम पूरा करने पर गेडेस गेवे...