शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- ऑल सेंट्स स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय डायरेक्टर सचिन बाथम और प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और लघु नाटक प्रस्तुत किए। विद्यालय बैंड के मार्च पास्ट ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। वक्ताओं ने संविधान, कर्तव्य और अनुशासन पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को बिस्कुट वितरित किए गए। मंच संचालन मो अजीम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...