काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में ऑल उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 21 दिसंबर को छावनी स्कूल में किया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ न्यायमूर्ति जस्टिस आलोक महरा ने किया। मैच के दौरान ही न्यायमूर्ति ने एक स्मारिका का भी विमोचन भी किया जाएगा, जिसका नाम न्याय पथ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रथम अपर जिला जज मनोज गर्ब्याल व द्वितीय अपर जिला जज रीतेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, मेयर दीपक बाली मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में जिले के प्रशासनिक अधिकारी न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन मैच काशीपुर एडवोकेट लीगल लाइंस व देहरादून के अधिवक्ताओं के बीच खेला जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड अधिवक्ताओं की...