फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- टूंडला। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन एएलआरएसए टूंडला के तत्वाधान में शाखा सचिव शंभुदयाल मीणा के नेतृत्व में संयुक्त क्रू लॉबी पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मांगें न मानने पर 48 घंटे की भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शनकर्ताओं ने टीए में 25 फीसद की बढोत्तरी एवं माइलेज के नियमानुसार बढ़ोत्तरी की जाये। किलोमीटर भत्ते में नियमानुसार 70 प्रतिशत आयकर मुक्त रखा जाए तथा आवधिक विश्राम 46 घंटा सुनिश्चित किया जाय। मेल एक्सप्रेस छह घंटे तथा मालगाड़ी आठ घंटे की अधिकतम ड्यूटी घंटे सुनिश्चित किया जाय। रात्रि ड्यूटी को लगातार अधिकतम दो ड्यूटी तक सीमित किया जाय। 36 घंटे के भीतर रनिंग स्टॉफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किया जाय। सहायक लोको पायलट से हैंड ब्रेक लगवाना रिलीज करवाना व एफएसडी ढुलवाना बंद किया ज...