लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम, पब्लिक इंटर कॉलेज में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक स्वर्गीय अरविंद गिरि ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता न सिर्फ क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र बनेगी, बल्कि देशभर के फुटबॉल खिलाड़ियों को एक बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी देगी। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल की प्रमुख टीमों को भी शामिल किया गया है। प्रतिभाग करने वाली टीमों में जम्मू-कश्मीर की एसटीएफसी, पंजाब (अमृतसर) की राइडिकल स्पोर्ट्स अकैडमी, बिहार की शतकंटला एकेडमी और सीवान एफसी, बहराइच एफसी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, बलिया एफसी, महाराष्ट्र एफसी, कुशीनगर की कंक्रीट एफसी, पश्चिम बंगाल की कोलकत्ता एफसी, दिल्ली की स्टार गैलेक्सी एफसी, नेपाल की अतरिया एफसी और ग...