पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर। मोहल्ला खानकाह स्थित सावरी आहता में रविवार की रात सालाना ऑल इंडिया निज़ामे मुस्तफ़ा कॉन्फ्रेंस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुल्क भर के नामवर उलमा-ए-किराम और अइम्मा-ए-मसाजिद की भारी तादाद में शिरकत रही। कॉन्फ्रेंस में दूर-दराज़ से आए अलिमों ने तशरीफ़ लाकर मोहल्ले वालों और सहभागी लोगों को दीनी व सामाजिक पैग़ाम पेश किए।कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन पाक से हुई, जिसके बाद नातख़्वानों ने बारगाह-ए-नबी में हाज़िरी देते हुए रोशन महफ़िल को और भी नूरानी बना दिया। मंच पर पहुंचे उलमा-ए-किराम ने आपसी एकता, अमन, मोहब्बत और समाज में फैल रही बुराइयों के ख़ात्मे पर रोशनी डालते हुए लोगों को दीनी तालीम और अख़लाक़ की पाबंदी अपनाने की नसीहत की। कार्यक्रम के अंत में दुआ के साथ मुल्क में अमन, तरक्की और खुशहाली की द...