सहारनपुर, मई 14 -- मंगलवार को ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने बीडीओ से मिल पहाडपुर में नालियों की मरम्मत कर चैनल रखवाए जाने पर आभार जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बीते माह पहाड़पुर में नालियों की मरम्मत करा लोहे के चैनल डलवाए जाने की मांग की थी। बीडीओ प्रेम सिंह ने संज्ञान लेते हुए संबंधित को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिस पर बीते सप्ताह पंचायत निधि से गांव की नदियों नालियों की मरम्मत कर लोहे के चैनल डलवाए गए। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को आभार पत्र सौंपते हुए आभार जताया। इस दौरान जोगिंदर सैनी, संदीप सैनी, अंशुल, कुणाल, सतीश, लोकेंद्र, संजय सैनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...