हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। रानीबाग कैंट एरिया में आयोजित ऑल इंडिया उत्तराखंड ट्रैक कैंप में 8 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से आए 507 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। कैंप का उद्घाटन करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र शर्मा ने कैडेट्स को बताया कि उन्हें 5 से 20 किलोमीटर तक के पांच अलग-अलग ट्रैकिंग अभियानों पर ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सभी कैडेट्स को नैनीताल का शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा, ताकि वे क्षेत्र के सुरम्य स्थलों का अवलोकन कर सकें। कैंप का समापन 27 जून को होगा। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल नंदा बल्लभ, सूबेदार मेजर जगदीश सिंह, 14 एनसीसी अधिकारी, जेसीओ, एनसीओ व सिविल स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...