बक्सर, मई 29 -- सिमरी। स्थानीय पुलिस ने आशा पड़री मोड़ से वाहन जांच के क्रम में एक ऑल्टो कार से 10 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव का कुंदन कुमार है। जानकारी के अनुसार पुलिस आशा पड़री मोड़ पर वाहन जांच कर रही थी। तभी एक ऑल्टो को रोक पुलिस ने तलाशी ली तो वाहन की डिक्की से शराब मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...