चतरा, मई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गंगापुर पीतीज जमुनिया मोड के समीप शुक्रवार को एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कार पर सवार युवक व एक युवती बाल बाल बच गए। घटना पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में हुआ, परंतु कोई भी हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि ऑल्टो कार चतरा की ओर से हजारीबाग जा रहा था। इसी क्रम में गांगपुर पीतीज के जमुनिया मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर तीन चार बार पलटी करने के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में राजपूत थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र पवन सिंह बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पवन सिंह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने हजारीबाग जा रहा था। इसी क्रम में गांगपुर पीतीज जमुनिया मोड़ के समीप कार अनियंत्रित हो गई। जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में कार...