देवघर, अप्रैल 15 -- मधुपुर। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र स्थित तिलैया मोड़ के पास मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे ऑल्टो कार और ओमनी कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में ओमनी पर सवार आठ लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी धनबाद जिला के हरिहरपुर गोमो और बुढ़ई जरूआडीह गांव के हैं। घायलों में भीखन महतो, सुमित्रा देवी, विनोद महतो, सुषमा देवी, राधिया देवी, चुरामन महतो, योगेश महतो, विनय कुमार महतो शामिल है। परिजनों ने बताया सभी लोग मुंडन कराने ओमनी कार से देवघर जा रहे थे। इसी क्रम में भीरखीबाद मुख्य सड़क पर तिलैया मोड़ के पास गोड्डा की ओर से आ रही तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने ओमनी कार में धक्का मार दिया। घटना की सूचना पर बुढ़ई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल देवघर भेजा है। पुलिस ने ऑल्टो कार और ओमनी कार को जब्त कर लि...