बरेली, मई 2 -- स्टेशन रोड स्थित नगर पालिका की कान्हा गोशाला के सामने गुरुवार शाम पेट्रोलियम टैंकर वेल्डिंग करते समय फट गया। घटना में घायल एक वेल्डर की अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। चालक टैंकर लेकर मौके से भाग गया और समीप की एक अवैध पार्किंग में खड़ा कर दिया। धमाका इतना तेज था कि खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर एसडीएम एनराम, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। वेल्डर मुन्ना बिहारी रहटुईया गांव में किराये पर रहता है। गांव के ही संदेश दिवाकर के साथ कान्हा गोशाला के सामने बनी किराये की एक दुकान में वह दो साल से वेल्डिंग का काम कर रहा था। गुरुवार शाम छह बजे मुन्ना बिहारी ऑयल टैंकर के नीचे लेटकर, जबकि संदेश दिवाकर टैंकर के ऊपर चढ़कर वेल्डिंग का काम कर रहा था। अचानक टैंकर के पिछले चैम...