नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल खोज कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने टोटल एनर्जीज के साथ समझौता किया है। इसके तहत फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गहरे पानी वाले क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस भंडार खोजने के लिए तकनीकी सहायता देगी। इसका मकसद गहरे और अति-गहरे पानी वाले अपतटीय सीमाओं में खोज गतिविधियों के लिए रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। ओआईएल ने सितंबर में अंडमान द्वीप समूह के एक ब्लॉक में प्राकृतिक गैस भंडार मिलने की सूचना दी थी। टोटल एनर्जीज अब कंपनी को इस खोज की क्षमता का मूल्यांकन करने में सहायता करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...