प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के टिकेतैनपुर गांव निवासी सुरेश नारायण शुक्ला का 35 वर्षीय बेटा स्वतंत्र प्रभात शुक्ला गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के निर्माण में लगी एक निजी कंपनी में कर्मचारी था। वह 22 सितंबर की शाम घर से कंपनी के रायअसकरनपुर स्थित ऑफिस में काम पर जाने को कहकर निकला फिर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी बेटे का सुराग नहीं लगने से परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान रहे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदुगी दर्ज की है। एसओ मनोज कुमार तोमर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...