प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1540 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण को मंजूरी देने की मांग को लेकर प्रदेशभर के सैकड़ों शिक्षकों-शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर गुहार लगाई। शिक्षकों ने अपने पोस्ट में लिखा कि ऑनलाइन व ऑफलाइन स्थानांतरण दोनों प्रक्रियाओं को शासन से अनुमति दी गई थी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 17 जुलाई को लिखित आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक ऑफलाइन स्थानांतरण पूरे कर लिए जाएंगे। हालांकि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ऑफलाइन स्थानांतरण लटकी हुई है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से प्रदेशव्यापी मुहिम में दो हजार से अधिक शिक्षकों-शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों ने एक्स पर पोस्ट किया।

हि...