गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। मात्र तीन दिन की सूचना पर हुए इस प्रदर्शन में गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। इन शिक्षकों की मांग थी कि पूर्व में किए गए ऑफलाइन स्थानांतरण आवेदनों पर जल्द निर्णय लिया जाए। मंडलीय मंत्री डॉ. दिग्विजय नाथ पांडेय ने बताया कि धरना स्थल पर विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि स्थानांतरण पर लिखित आदेश नहीं आया, तो शिक्षक जेल जाने को भी तैयार हैं। शिक्षा निदेशक ने मौखिक और लिखित रूप से भरोसा दिलाया कि इसी माह शिक्षा मंत्री से अनुमोदन लेकर आदेश जारी किए जाएंगे। गोरखपुर से मंडलीय मंत्री डॉ. दिग्विजय नाथ पांडेय, प...