चमोली, जनवरी 28 -- गैरसैंण में विदेशी मदिरा दुकान के पूर्व संचालक द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत दुकान का अधिभार जमा न करने के कारण जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आवंटित दुकान का लाइसेंस निरस्त किया था। गैरसैंण की दुकान का पुनः आवंटन हेतु सार्वजनिक विज्ञप्ति प्रकाशित करने के बाद सोमवार को तीन आवेदकों द्वारा दुकान लेने के लिए ऑफर प्रस्तुत किए गए। निर्धारित अवधि 31 मार्च,2025 तक के लिए मांगे गए। दुकान के लिए उपरोक्त ऑफरों में निर्धारित राजस्व प्राप्त न होने के कारण नेगोशिएशन कर बोली लगाई गई। जिसमें अधिकतम बोली पदम सिंह के द्वारा लगाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें गैरसैंण की मदिरा दुकान का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के बाद सरकार को निर्धारित अवधि के लिए पूर्व की तुलना में लगभग 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...