गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने संगठित अपराधों और हिंसक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन पांच से 20 नवंबर तक चलाए गए अभियान के तहत 289 कुख्यात और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त इस अवधि में विभिन्न अपराधों में संलिप्त 303 अन्य अपराधी भी पकड़े गए हैं। पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के चलते जिले में आठ संभावित हत्याओं की वारदातों को रोकने में सफलता मिली है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सक्रिय कुख्यात अपराधियों, गैंगस्टरों, हथियार तस्करों और नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करना था। इस दौरान संगठित अपराधों में संलिप्त 48 आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है। अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की बड़ी बरामदगी डी...