हरिद्वार, नवम्बर 23 -- जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में यह अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने उन कथित फर्जी बाबाओं पर शिकंजा कसना शुरू किया, जो धर्म और तंत्र-मंत्र के नाम पर स्थानीय लोगों तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशान कर रहे थे। पुलिस के अनुसार ये व्यक्ति जादू-टोना, तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक उपाय बताने की आड़ में लोगों को भ्रमित कर आर्थिक शोषण कर रहे थे। कई व्यक्तियों के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला, जबकि कुछ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस टीम ने ऐसे कुल 20 व...