मुरादाबाद, मार्च 4 -- डीआईजी मुनिराज जी के निर्देश पर मंगलवार को रेंज के पांचों जिलों में वारंटियों, वांछितों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हंट के तहत विशेष अभियान चलाया गया। डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि अभियान के दौरान 15 वरंटी, 13 वांछित समेत कुल 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सर्वाधिक 23 आरोपी अमरोहा में पकड़े गए। अभियान के दौरान अमरोहा में 1 वारंटी, 5 वांछित और 17 अन्य अपराध के आरोपियों समेत 23 को पकड़ा। इसी तरह बिजनौर में 3 वारंटी और दो वांछित आरोपी पकड़े। मुरादाबाद में एक वरंटी, तीन वांछित समेत 14 को गिरफ्तार किया है। जबकि रामपुर में 9 वारंटी, दो वांछित समेत 16 और संभल में एक वारंटी, एक वांछित समेत 17 आरोपी पकड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...