लखनऊ, नवम्बर 4 -- बीआरडी, आरएलबी और ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में भी नहीं हो रही पीटीपीसी आईएनआर जांच लखनऊ, संवाददाता। खून का थक्का जमने की स्थिति का पता लगाने वाली अहम पीटीपीसी आईएनआर जांच सिर्फ बलरामपुर में ही नहीं, बल्कि शहर के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में बंद चल रही है। हर अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को यह जांच निजी पैथालॉजी केंद्रों पर ही करवानी पड़ रही है। अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि रीजेंट न मिलने की वजह से जांच नहीं हो पा रही है। खून का थक्का जमने की स्थिति का पता लगाने वाली अहम जांच पीटीपीसी आईएनआर बीआरडी महानगर, राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में भी नहीं की जा रही है। ऑपरेशन से पहले (प्री सर्जिकल) की यह जांच अधिक संख्या में मरीजों को रोजाना निजी केंद्रों से करवानी पड़ रही है। निजी पैथा...