खगडि़या, मई 8 -- ऑपरेशन सिन्दूर: नींद खुली और सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से खिले लोगों के चेहरे ाांच जगह पंाच रिपोर्टर: ऑपरेशन सिन्दूर: नींद खुली और सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से खिले लोगों के चेहरे इंट्रो::: सुबह में जब लोगों की नींद टूटी और टीवी और मोबाइल पर ऑपरेशन सिन्दूर के तहत किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी ठिकानों के तबाह होने की खबर से लोगों का दिल बाग बाग हो गया। हर किसी के चेहरे पर खुशी थी, मुंह से निकल रहे थे थैंक्स पीएम, जय हिंद की सेना तुझे सलाम। लोगों के बीच अहले सुबह से चर्चा तेज हो गई। लोग अपने-अपने टीवी सेट पर चिपके रहे और दिन भर महज 25 मिनट में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से तबाह हुए आतंकी ठिकानों कीखबर को सुन रहे थे। सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म था। पांच जगह पांच रिपोर्टर 1. ऑपरेशन सिन्दुर: हर किसी केचेहरे पर ...