नोएडा, मई 7 -- नोएडा। सेना का ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर लोगों में खुशी है। बुधवार को आतंकवादी विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं और लोगों को लड्डू बांटे। आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित ने कहा कि पहलगाम में आंतकवादियों ने धर्म पूछकर बेहगुनाहों को मारा था। अब केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जबाव देकर आतंकियों और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर बता दिया कि अब आतंकवाद का अंत निश्चित है। आतंकवादियों को पनाह देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। सरकार को चाहिए कि अब आतंकवाद का सफाया करने के बाद ही लड़ाई का अंत करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...