गाज़ियाबाद, मई 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद के लाजपत नगर में रविवार को भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया। ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति नारों से माहौल जोशीला रहा। बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने गीत गाए और महिलाओं ने तिरंगा लेकर मार्च किया। वक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को सलाम किया। यात्रा का समापन मौन श्रद्धांजलि और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर त्यागी, पूर्व पार्षद गीता भाटी, किसान मोर्चा पदाधिकारी, समाजसेवी, महिला संगठन और आरडब्लूए सदस्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 75 व 85 के पार्षद पंडित हिमांशु शर्मा और भूपेंद्र सिंह नयाल के नेतृत्व में हुआ।

हिंदी हिन्द...