नई दिल्ली, मई 7 -- भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर स्थित नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानों पर मिसाइलों से हमला कर बड़ी कारवाई की है। हमले में 30 मौतें और 55 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। माना जा रहा है कि इस कारवाई में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस बीच सीएम योगी का रिएक्शन आया है। योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ जय हिंद और जय हिंद की सेना लिखा। जय हिंद!जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z— Yogi Adityanath ...