मुरादाबाद, मई 13 -- आर्य समाज मंडी बांस में साप्ताहिक सत्संग किया गया। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में यज्ञ भी किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने विजयी आहुतियां दीं। प्रार्थना की कि हमारे देश सदैव अपनी मर्यादाओें में रहकर विजय प्राप्त करता रहे। सभी ने सिंदूर ऑपरेशन में भाग लेने वाले जवानों के भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद वेदों का पाठ हुआ। ऋग्वेद के मंत्र का पाठ करते हुए मंत्री मनोज रस्तोगी ने बताया ईश्वर सच्चिदानंद स्वरूप निराकार, सर्वशक्तिमान, न्यायकारी, दयालु, अजन्मा, अनंत, निर्विकार आनादि है। इसलिए उसकी प्रार्थना करनी चाहिए। प्रधान निर्मल आर्य सहित अखिलेश रस्तोगी, सजल रस्तोगी, युवराज खन्ना, डॉली खन्ना, अनिल खन्ना, रश्मि रस्तोगी, नवनीत रस्तोगी, राम अवतार, संदीप त्रिवेदी, ज्ञान चंद्र शर्मा, वीरेंद्र आर्य आदि शामिल रहे...